इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
- जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का आह्वान
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 27 अगस्त 2025। माननीय सांसद लोकसभा अंबेडकर नगर श्री लाल जी वर्मा जी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण(दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना और सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति की योजनावार गहन समीक्षा की गई।
दिशा की बैठक में माननीय विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय, माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर वर्मा, माननीय विधायक टांडा श्री राम मूर्ति वर्मा, माननीय विधायक अकबरपुर श्री रामअचल राजभर, माननीय विधायक आलापुर श्री त्रिभुवन दत्त, विधायक जलालपुर प्रतिनिधि , जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, ब्लॉक प्रमुख टांडा, अध्यक्ष नगर पालिका अकबरपुर, अध्यक्ष नगर पंचायत किछौछा आदि सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पीएम आवास योजना, समाज कल्याण विभाग के तहत राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सहित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन एवं डेयरी, राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग, महिला कल्याण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, जल निगम, बेसिक शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक में माननीय सांसद ने सर्वप्रथम विगत बैठक के अनुपालन आख्या की समीक्षा की। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत समस्त सड़कों एवं मार्गों को माह सितंबर के अंत तक पूर्ण कर लेने हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया। बैठक में 80% से ऊपर के दिव्यांगों को सूचीबद्ध करने तथा ट्राई साइकिल के लाभ से वंचित प्रत्येक दिव्यांग को नियमानुसार ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु समिति की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में समिति द्वारा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने माह सितंबर में जनपद स्तरीय अधिकारियों को माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ रैंडमली विद्यालयों में एमडीएम जांच करने के निर्देश दिए गए जिससे विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि दुर्घटना दर में कमी लाने हेतु दुर्घटना बाहुल्य स्थलों एवं कारणों का चिन्हांकन किया गया है तथा वहां पर दुर्घटना से बचाव हेतु रोड फर्नीचर, साइन बोर्ड आदि लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है तथा एक माह के अंदर सभी चिन्हित स्थलों पर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान समिति द्वारा सम्हरिया चौराहा पर दुर्घटना को कम करने हेतु नेशनल हाईवे पर रंबल स्ट्रिप (पीली पट्टी) एवं दुर्घटना से बचाव हेतु साइन बोर्ड लगवाने एवं वहां पर फ्लाईओवर बनवा जाने हेतु NHI को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थलों पर मार्ग के किनारे प्राथमिकता पर झाड़ियां को कटवाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की प्रगति में सुधार लाने और अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित चिकित्सा सहायता के प्रकरणों की सभी प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए, इस अवसर पर विद्युत आपूर्ति को रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने, ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने तथा विद्युत बिल के समस्याओं के त्वरित निदान के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासनादेश के अनुसार कार्य करने तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर से नहीं हो पाए उसे तत्काल मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला अधिकारी स्तर पर अवगत कराएं। जिलाधिकारी स्तर पर समस्याओं का निस्तारण न होने पर उसे शासन स्तर से निस्तारित कराया जाएगा।
बैठक के अंत में माननीय सांसद महोदय ने जनपद के विभिन्न मुद्दों, समस्याओं एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु बैठक में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों एवं समिति के नामित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास हो इसके लिए अपने-अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा, उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य करें तो निश्चित रूप से संपूर्ण विकास होगा। उन्होंने बैठक में प्राप्त कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने बैठक में प्राप्त निर्देशों का सभी अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए समिति को आश्वस्त किया कि अगली बैठक में पूर्व की सभी समस्याओं का निस्तारण करते हुए प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।