इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- हर घर जल योजना के तहत जल आपूर्ति व्यवस्था का जिलाधिकारी ने लिया फीडबैक
- जलापूर्ति की गुणवत्ता पर मिला ग्रामीणों से सकारात्मक फीडबैक
- साफ-सफाई सुधारने एवं शेष घरों में जल्द पानी की कनेक्शन करने के दिए निर्देश
अंबेडकर नगर 28 अगस्त 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ विकास खंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत अलावलपुर में जल निगम मिशन के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत संचालित वाटर पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जल वितरण रोस्टर रजिस्टर, कर्मचारी रजिस्टर एवं शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया गया। शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ताओं से जिलाधिकारी ने फोन पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त किया, जो संतोषजनक रहा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंप ऑपरेटर से जलापूर्ति की जानकारी ली गई। ऑपरेटर द्वारा अवगत कराया गया कि पानी की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार की जा रही है। जिलाधिकारी ने पंप ऑपरेटर की शैक्षिक योग्यता जानने पर उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ लेकर इसके साथ साथ स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया तथा ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ग्राम मुरादपुर पहुंचे और घर-घर जाकर ग्रामीणों से जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जलापूर्ति रोस्टर के अनुसार हो रही है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जल निगम कर्मियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति अंतिम छोर तक नियमित एवं पूरे प्रेशर के साथ सुनिश्चित की जाए तथा जिन घरों में कनेक्शन शेष हैं, वहां शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान गांव की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई कर्मी गैंग लगाकर व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में विद्युत तार ढीले पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को फोन पर उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिया।