इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- जिले की कुल 26 ग्रामों की संपत्तियों का होगा अधिग्रहण, परियोजना में प्रभावित भूस्वामियों को 10 दिवस के अदर कब्ज़ा हटाए।
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 29 अगस्त 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग सं०-135ए (जौनपुर से अकबरपुर) चार लेन चौड़ीकरण एवं बाईपास की परियोजना संचालित है. जिसमें तहसील अकबरपुर में ग्राम अरियौना, सिझौलिया, गोविन्दपुर गनेशपुर, मिर्जापुर कोडरा, मिर्जापुर, कसेरूआ, सिझौली, लोरपुर ताजन, मुबारकपुर मरैला, चन्दनपुर, सिसानी अखईपुर, कजरी नन्दापुर, सैदपुर भितरी, इस्माइलपुर गंज, बेलउवा बरियारपुर (15 ग्राम) व तहसील जलालपुर के ग्राम पटोहा गानेपुर, खजुरी करौदी, हरिपालपुर, हाजीपुर, मालीपुर, ताहापुर, मंसूरपुर, टिकरी, रुकुनपुर, टिकमलपुर, बैरागल (11 ग्राम) कुल 26 प्रभावित ग्रामों का अभिनिर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 में निहित प्राविधानों के अनुसार घोषित किया गया है। घोषित अभिनिर्णय के सापेक्ष तहसील जलालपुर में 89.67 प्रतिशत व तहसील अकबरपुर में 83.99 प्रतिशत कुल 85.57 प्रतिशत का प्रतिकर भुगतान भूस्वामियों को किया जा चुका है। परियोजना में प्रभावित समस्त ग्रामों का कब्जा भूमि अध्याप्ति निकाय को दिया जा चुका है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ सक्षम प्राधिकारी एनएच–135ए ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि परियोजना में प्रभावित जिन भूस्वामियों को भूमि/मकान, दूकान, वृक्ष आदि (परिसम्पत्तियों) का प्रतिकर का भुगतान किया जा चुका है, वह भूस्वामी प्रभावित भूमि/परिसम्पत्तियों से अपना कब्जा 10 दिवस के अन्दर हटा ले, प्रतिकर भुगतान प्राप्त भूस्वामी द्वारा यदि उक्त अवधि के अन्दर कब्जा नहीं हटाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कब्जा हटा दिया जायेगा, कब्जा हटाते समय किसी प्रकार की होनी वाली क्षति की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित भूस्वामी की होगी।