इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अलीगंज थाना के ग्राम कनौढ़ा फतेहपुर के मोहम्मद शकील को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया और 25 हजार रुपये ठग लिए। एसपी के निर्देश पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण मोहम्मद शकील ने एस पी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 26 अगस्त की शाम करीब सात बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपनापन जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि गलती से उसके खाते में 25 हजार रुपये भेज दिए गए हैं। इस दौरान एक फर्जी संदेश भी भेजा, जिससे उसे भरोसा हो गया कि वास्तव में उसके खाते में रकम आई है।
फोन करने वाले ने पैसे लौटाने की बात कहकर शकील से तत्काल यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपये भेजने को कहा। उसके बाद दोबारा 15 हजार रुपये भेजने की मांग की। शकील ने दोनों बार भुगतान कर दिया। इसके बाद ठग ने झांसा देते हुए यह दावा किया कि गलती से 42 हजार रुपये और भेज दिए गए हैं। इसी बीच शकील को शंका हुई और जब उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया तो सच्चाई सामने आई। उनके खाते में कोई रकम नहीं आई थी। इस बीच कॉलर ने फोन काटकर स्विच ऑफ कर दिया।
घटना के बाद मोहम्मद शकील ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर अपराधी को जल्द बेनकाब किया जाएगा।