इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी ने दिए साफ–सफाई, विद्युत, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए जाएं पर्व–त्योहार : जिलाधिकारी
अंबेडकर नगर, 30 अगस्त 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। बैठक में आगामी माह अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर 2025 में पड़ने वाले प्रमुख पर्व एवं त्योहार बारावफात, शारदीय नवरात्रि (दुर्गा पूजा) तथा दशहरा को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टि से शांति–सुरक्षा व्यवस्था और जनसुविधाओं पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया। बैठक में केंद्रीय शांति समिति के पदाधिकारी, दोनों समुदायों के सम्मानित धर्मगुरु एवं आयोजकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने–अपने क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त विसर्जन एवं जुलूस मार्गों का भौतिक निरीक्षण संबंधित विभागों – खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय आदि के साथ संयुक्त रूप से कर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से सभी विसर्जन स्थलों एवं घाटों का निरीक्षण कर वहां प्रकाश व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था, गोताखोर, नाव, मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रखने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस मार्गों की साफ–सफाई, जल निकासी व्यवस्था तथा कूड़े के नियमित उठान की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए। जहां सीसीटीवी उपलब्ध नहीं हैं, वहां यथाशीघ्र लगाए जाएं। इसी क्रम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खुदाई से क्षतिग्रस्त मार्गों का तत्काल रेस्टोरेशन, ढीले विद्युत तारों एवं लटके पोलों को दुरुस्त करने तथा विसर्जन एवं जुलूस मार्गों को गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहार के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नियमित अभियान चलाकर प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि त्योहार शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो।
जिलाधिकारी ने दोनों समुदायों से अपील करते हुए कहा कि अमन–चैन और गंगा–जमुनी तहजीब की परंपरा को बनाए रखते हुए त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति यदि कानून को हाथ में लेने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर सुश्री प्रतीक्षा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी एवं पश्चिमी), जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।