इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- सैनिक बन्धुओं की बैठक में 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिस पर उचित कार्यवाही कराने का दिया भरोसा
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं कर्नल बी०के० शुक्ला (अ०प्रा०) संयोजन में सैनिक बन्धु वैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का अपर उपजिलाधिकारी (न्यायिक), द्वारा पिछली सैनिक बन्धु बैठक में कुल 09 प्रार्थना पत्रों का एक-एक करके भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण के बारे में अवगत कराया, तथा इस अवसर पर स्टेशन हेडक्र्वाटर अयोध्या से आये कर्नल सुनील त्रिपाठी एवं एस०डी०एम० महोदया अकबरपुर मौजूद रहे।
सैनिक बन्धु बैठक में लगभग 50 भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रित उपस्थित रहें, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य मुख्याल्यों से आये हुए पत्रों को पढ़कर सुनाया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह पर जाने हेतु गाटा संख्या-930 के दक्षिण की तरफ से सड़क एवं गेट में आगंतुको को आने-जाने एवं पार्किंग की सुबिधा के लिए कोई बाधा न हो इसके अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा उप जिलाधिकारी महोदया को निर्देश दिया गया की मोके का निरीक्षण करके रिपोर्ट बताये।
भूतपूर्व सैनिको को अवगत करााया गया कि दिनांक 18 सितम्बर 2025 को ए०एम०सी० सेन्टर एण्ड कालेज लखनऊ में डी०जी०आर० नई दिल्ली की तरफ से रोजगार मेलें का आयोजन किया गया है. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जा सकते है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में विधिक परामर्श केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, मंगल मणि पाठक जी प्रत्येक बुद्धवार को कार्यालय में आते है जिन भूतपूर्व सैनिकों की कोई समस्या है वह निःशुल्क परामर्श ले सकते है तथा जनपद के भूतपूर्व सैनिकों को अवगत कराया जाता है कि जिसका कोई वाद न्यायालय में विचाराधीन है वह अपर जिला जज से मिलकर आपना कार्य करा सकता है।
स्वास्थ्य सेवाओं ई०सी०एच०एस० पालीक्लीनिक केस एम०ओ०डी० पहुंच गया है और स्टेशन हेडक्र्वाटर अयोध्या द्वारा 1200 स्क्वायर यार्ड भूमि आंटन हेतु (जमीन का प्रस्ताव) दिनांक 24 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को कार्यवाही हेतु भेजा गया है तो उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अम्बेडकर नगर एवं उप जिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देशित कर दिया है कि जपनद में ई०सी०एच०एस० पालीक्लिनिक की स्थापना हेतु 1200 स्क्वायर यार्ड सरकारी भूमि को चिन्हित कर आवंटन करने की अपेक्षा की गयी है।
65 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० के पास एन०सी०सी० के सम्बन्ध में 44 इण्टर कालेजो और 26 महाविद्यलयों से प्रार्थना पत्र 25 जुलाई 2025 तक प्राप्त हुए और वहाँ से आई टीम ने 10 विद्यालयों का चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया जिसमें से 05 का चयन हुआ। बचे विद्यालयों को सितम्बर एवं अक्टूगर माह में एन०सी०सी० 65 बटालियन के सी०ओ० द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।
भूतपूर्व सैनिक तेजबहादुर सिंह सहित 08 लोगो का शस्त्र लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु एन०ओ०सी० एवं पुलिस द्वारा जाँच की कार्यवाही पूर्ण हो गया है जिसे जल्द ही नवीनीकरण कर दिया जायेगा। तथा जो भूतपूर्व सैनिक शस्त्र लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु आवेदन किया है उसके साथ अपना परिचय पत्र एवं लाइसेन्स की छाया प्रति शस्त्र कार्यालय में जमा करें ताकि यह सत्यापित हो की आप भूतपूर्व सैनिक है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय ने बताया कि सन् 2018 नियमावली के अनुसार लाइसेन्स जारी करने के लिए 08 श्रेणी है उनमें से किसी श्रेणी में सुबेदार लालता प्रसाद नहीं आते है। और सुबेदार लालता प्रसाद को निर्देशित किया गया कि एक शपथ पत्र दें की शस्त्र लाइसेन्स किस उद्देश्य के लिए आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदय की तरफ से जिलेवाइज एन०ओ०सी० की प्राप्ति हेतु 45 डी०ओ० लेटर सम्बन्धित जिलाधिकारियों को भेजा गया है जैसे एन०ओ०सी० प्राप्त होता रहेगा उनका शस्त्र लाइसेन्स नवीनीकरण किया जायेगा। दिनांक 29 अगस्त 2025 को सैनिक बन्धु बैठक में 13 जन समस्याओं हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिस पर उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिया। और अगली सैनिक बन्धु बैठक में जाँच कराकर अवगत कराया जायेगा।