इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(अंकुर मिश्रा)
अहिरौली, अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) थाना अहिरौली इलाके में शुक्रवार की रात बाइक सवार पांच बदमाशों ने करीब चार किमी के दायरे में घूम-घूमकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया। बदमाशों ने असलहे के बल पर तीन लोगों से चार मोबाइल व करीब 25 हजार नकदी लूट ली और तमंचा लहराते फरार हो गए।पुलिस ने सभी घटनाओं को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू की है। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कोड़रा निवासी शिव शंकर वर्मा के मुताबिक वह कटेहरी के पशु चिकित्सालय में पशुमित्र हैं। शुक्रवार रात 9:30 बजे वह बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। टिकुलीगंज हरिपुर शारदा सहायक नहर के पास दो बाइकाें से आए पांच बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक से उतरे एक युवक ने उनकी कनपटी पर असलहा सटा दिया। इसके बाद जेब में रखे दो मोबाइल ,15 हजार रुपये नकद लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते मौके से भाग निकले।
रात 9.45 बजे बरवा बाजार से अपनी चाय की दुकान बंद कर अपने घर हरिपुर जा रहे राजेंद्र प्रजापति को गांव के निकट नहर पर रोक कर उनका मोबाइल व नकदी लूट लिया। पिलखांवा निवासी सुनील मौर्या को सब्जी की दुकान बंद कर जाते समय बदमाशों ने गांव के पास रोक लिया और मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट लिए।
सीओ भीटी लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि एक घटना की जानकारी डायल 112 के माध्यम से मिली थी। अन्य दो घटनाओं की जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।