इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर आज दिनांक 01.09.2025 को जनपद के 16 खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए बिरयानी, जैम, कोकोआ पाउडर एवं विभिन्न प्रकार की मिठाईयों केे कुल 10 नमूनें तथा औषधि निरीक्षक द्वारा 03 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए औषधियों के कुल 04 नमूने संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा को जांच हेतु प्रेषित किया गया।
संग्रहित किये गये नमूनों का प्रतिष्ठानवार विवरण इस प्रकार है-
1. चैधरी स्वीट हाउस, श्रवण क्षेत्र से पेड़ा।
2. चौधरी मिष्ठान भण्डार एण्ड फास्ट फूड, खजुरी बाजार से मोमोज।
3. राधेश्याम पुत्र फुत्तन, जलालपुर रोड बसखारी से बर्फी।
4. ज्ञानचन्द्र पिज्जा किंग, शहजादपुर पुलिस चौकी के पास से पिज्जा।
5. मुरादाबादी शाही बिरयानी बसखारी से बिरयानी।
6. जय माँ वैष्णों किराना स्टोर, इन्दईपुर बाजार से किसान जैम एवं मिक्स पिकल्स।
7. त्रिरूपति प्लास्टिक एण्ड कम्पनी, पहितीपुर रोड शहजादपुर से मिक्स फ्रूट जैम, कोकोआ पाउडर एवं टोमैटो केचप।
8. न्यू सेवा मेडिकल स्टोर, जाफराबाद गली जलालपुर से पेप्सिया-डी, पेप्टान-डीएसआर, ग्लिम स्टार एम-2 एवं फेंसिटा टैबलेट औषधियों के कुल 04 नमूने।
निरीक्षण के दौरान मद्धेशिया स्वीट बसखारी, मौसम बहार स्वीट्स नई सड़क शहजादपुर, शिवम किराना एवं जनरल स्टोर श्रवणक्षेत्र एवं मुकेश कुमार जलालपुर रोड बसखारी के प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं तद्संबंधी लाईसेन्सिग एवं रजिस्ट्रेशन रेग्यूलेशन 2011 के शेड्यूल 4 में उल्लिखित प्राविधानों में पायी गयी कमियों के सुधार हेतु धारा-32 के अन्तर्गत सुधार नोटिस निर्गत किये जाने की प्रक्रिया प्रचालित की जा रही है। औषधि प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर यादव चैराहा जलालपुर, ट्रूमैक फार्मा रामगढ़ रोड जलालपुर एवं न्यू सेवा मेडिकल स्टोर, जाफराबाद गली जलालपुर को नियमानुसार क्रय-विक्रय अभिलेख संरक्षित रखने एवं चिकित्सक के पर्चे प्रस्तुत करने पर ही औषधियों की बिक्री करने के सख्त निर्देश औषधि निरीक्षक द्वारा दिये गये।
(श्रवण कुमार त्रिपाठी)
सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
अम्बेडकरनगर।