इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- नारायण फ़ाउंडेश के इंतज़ाम से परीक्षार्थी गदगद, विवेक मौर्य के प्रयासों को सराहा
- विभिन्न ज़िलों के 567 परीक्षार्थियों ने उठाया नारायण फ़ाउंडेशन की सुविधा का लाभ
अंबेडकर नगर 7 अगस्त 2025:(आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक व भाजपा नेता विवेक मौर्य द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा के अभ्यर्थियों जिनका परीक्षा केंद्र अंबेडकरनगर है, उनके लिए निःशुल्क आवास, भोजन और विश्राम व आवागमन की व्यवस्था करने की परीक्षार्थियों ने मुक्त कंठ प्रशंसा की व नारायण फ़ाउंडेशन व विवेक मौर्य के प्रयासों को जमकर सराहा है।
कई सौ किलोमीटर दूर का सफर तय कर PET के परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के लिए नारायण फाउंडेशन ने फ्री में रहने, खाने और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। विवेक मौर्य के निर्देशन में छात्रों को रहने की अच्छी सुविधा दी जा रही है। रुकने के लिए एसी कमरों के साथ-साथ छात्रों को अच्छे भोजन भी दिए जा रहे हैं।
नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा यह सेवा उन परीक्षार्थियों के लिए की गई जिनका परीक्षा केंद्र अम्बेडकरनगर में है और जो बाहरी जिलों से आएंगे। यह व्यवस्था दयानंद मौर्य जी के मौर्या स्टेट मैरिज लॉन, मौर्य नगर, पुंथर, टांडा में की है जहां परीक्षा की पूर्व संध्या अभ्यर्थियों का स्वागत किया जाएगा। विवेक मौर्य द्वारा इस पहल का उद्देश्य था कि परीक्षार्थी परीक्षा से पहले पूरी तरह तनावमुक्त रहें तथा बाहरी ज़िलों से आये छात्रों को रुकने, खाने, आवागमन या अन्य असुविधाओं की चिंता न करनी पड़े। गत माह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा के दौरान भी विवेक मौर्य द्वारा परीक्षार्थियों के लिए रुकने, खाने व परीक्षाकेंद्रों तक छोड़ने की व्यवस्था की गई थी। नारायण फाउंडेशन की इस कदम से सैकड़ों गरीब छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
परीक्षार्थियों ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा की गई यह पहल उनके लिए अमूल्य है, क्योंकि इससे उन्हें न सिर्फ आर्थिक राहत मिली बल्कि मानसिक सुकून भी मिला। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में विवेक मौर्य जी की यह सेवा निश्चित ही प्रेरणादायी मिसाल है।
प्रयागराज में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे जौनपुर के छात्र अंकित पांडेय व सुशील सिंह ने नारायण फ़ाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ हम ज़्यादातर परीक्षार्थियों को किसी ज़िले में परीक्षा सेंटर पड़ने पर सबसे बड़ा तनाव रुकने, खाने व शांति से अपनी तैयारी को दोहराने को लेकर होता है जिसका असर हमारी परीक्षा पर पड़ता है। हमारा सेंटर अम्बेडकरनगर पड़ने पर हमें पता चला कि नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा हमारे लिए निःशुल्क रुकने, खाने व अन्य सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत की बात थी क्योंकि अमूमन परीक्षा के समय होटल फ़ुल होते हैं और रुकने के लिए हमें भटकना पड़ता है। विवेक मौर्य द्वारा हमें बिल्कुल साफ़ सुथरी व बड़ी रुकने की जगह, सर्वोत्तम भोजन व पढ़ने के लिए अच्छा माहौल व आवागमन के लिए गाड़ियाँ उपलब्ध कराई गईं। यह अपने आप में अत्यन्त सराहनीय है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।ऐसे आयोजनों से ज़िले का सम्मान बढ़ता है और दूर तक एक सकारात्मक संदेश जाता है”
अयोध्या से आई परीक्षार्थी गरिमा यादव व पूजा वर्मा का कहना है कि “ महिला होने के नाते कहीं जाने पर सुरक्षा हमारे लिए बड़ा विषय होता है। विवेक मौर्य द्वारा किया गया इंतज़ाम बहुत अच्छा है और हमें यहाँ अपने घर जैसा माहौल मिला। साफ़ बाथरूम, एसी कमरे, अच्छा भोजन और सुरक्षित माहौल पाकर परीक्षा का तनाव कम हो गया। विवेक मौर्य जी का कार्य अति प्रशंसनीय है।
रविवार को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा दो दिनों में चार पालियों में सम्पन्न होनी है। प्रत्येक पाली में लगभग 9600 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर सुरक्षा पुख्ता की है।