इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर कोतवाली के सांगापुर मजरे भगवानपुर में छः वर्षीय मासूम की हत्या कर शव माइनर के पानी में छिपा देने के आरोपी को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में दबोच लिया। आरोपी मंदीप कुमार पुत्र रामसंवारे को पुलिस ने जमुनीपुर से गिरफ्तार किया है।
शनिवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के सांगापुर गांव में छः वर्षीय बालक की हत्या कर शव छिपा दिए जाने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस टीम ने जमुनीपुर में दबिश दी और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मंदीप कुमार 30 वर्ष को पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, उपनिरीक्षक विकास गौतम, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, पंकज यादव और विभांशु विक्रम सिंह शामिल रहे।