इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- एक साथ रहने की जिद पर अड़ीं दोनों युवतियां
- प्रयागराज में मिलीं लापता लड़कियां, परिजनों ने बताया समलैंगिक विवाह, पुलिस कर रही जांच
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिले के जलालपुर क्षेत्र में दो युवतियों की दोस्ती अब सामाजिक चर्चा का विषय बन चुकी है। आपसी लगाव इस हद तक पहुंच गया कि दोनों ने एक साथ घर छोड़ दिया और अब परिवार के तमाम प्रयासों के बाद भी अलग होने को तैयार नहीं हैं। मामला समलैंगिक विवाह से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इस संबंध में पुष्टि नहीं की है और जांच प्रक्रिया जारी है।
रिश्तेदारी में आई थी आजमगढ़ की युवती, वहीं हुआ नजदीकियां का सिलसिला
मूल रूप से आजमगढ़ जनपद की रहने वाली एक युवती करीब एक माह पहले अंबेडकरनगर के जलालपुर क्षेत्र में स्थित अपने रिश्तेदार के घर आई थी। यहीं उसकी मुलाकात एक अन्य युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। धीरे-धीरे यह दोस्ती इतना गहरा रूप ले गई कि वे साथ रहने लगीं और स्वजन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पांच अगस्त को एक साथ लापता, स्वजन ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
पांच अगस्त को दोनों युवतियां घर से निकलीं और फिर लौटकर नहीं आईं। परिजनों को जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू कर दी। इस बीच परिजन भी अपने स्तर से खोजबीन में लगे रहे।
प्रयागराज में मिली दोनों सहेलियां, परिजनों ने बताया विवाह
काफी तलाश के बाद परिजन प्रयागराज पहुंचे, जहां दोनों युवतियां साथ में मिल गईं। परिजनों के मुताबिक, उन्होंने आपस में समलैंगिक विवाह कर लिया है और अब एक-दूसरे को छोड़ना नहीं चाहतीं। परिजनों ने उन्हें वापस जलालपुर लाकर कोतवाली में पेश किया, लेकिन वहां भी दोनों युवतियां अपनी जिद पर अड़ी रहीं।
कोतवाली में चला फिल्मी ड्रामा, अलग न करने की लगाई गुहार
कोतवाली परिसर में जब परिजनों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की तो फिल्मी अंदाज में दोनों युवतियां भावुक हो उठीं। उन्होंने पुलिस और परिजनों के सामने साफ कहा कि वे अब अलग नहीं होंगी। उनके अनुसार, वे अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं।
पुलिस कर रही पूछताछ, विवाह की पुष्टि नहीं
कोतवाली प्रभारी जैद अहमद ने बताया कि दोनों युवतियों को कोतवाली लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक उनके बीच विवाह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है।
जलालपुर कोतवाली प्रभारी ने यह भी कहा कि यदि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक साथ रहना चाहती हैं, तो इस पर कानून अलग राय रखता है, लेकिन पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।