इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
एसपी ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, 18 उपनिरीक्षकों की नई तैनाती, 5 के कार्यक्षेत्र में बदलाव
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 18 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है, जबकि 5 उपनिरीक्षकों को उनके वर्तमान कार्यक्षेत्र से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। इस बदलाव को अपराध नियंत्रण, निगरानी और प्रशासनिक दक्षता की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
न्यायालय सुरक्षा और विवेचना में बदली जिम्मेदारियां
न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी अब देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है। वहीं, पूर्व में इस पद पर कार्यरत श्रीचंद्र यादव को स्थानांतरित कर थाना टांडा में अपराध एवं विवेचना का दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में आशुतोष कुमार को थाना भीटी में विवेचना का कार्यभार मिला है, जिससे थाने की लंबित मामलों की निष्पक्ष जांच में तेजी लाने की उम्मीद है।
हंसवर, अहिरौली, बसखारी और मालीपुर में नए उपनिरीक्षक
मनोज कुमार सोनी को हंसवर थाना में एसएसआई के पद पर तैनात किया गया है।
राजेंद्र कुमार को अहिरौली थाना,
सुशीला देवी को बसखारी थाना,
और सुशील कुमार त्रिपाठी को मालीपुर थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
यह तैनातियाँ थानों के संचालन को चुस्त-दुरुस्त बनाने और शिकायत निस्तारण को प्रभावी बनाने की दृष्टि से की गई हैं।
चौकियों पर बदले प्रभारी, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर निगरानी की तैयारी
जनपद की ग्रामीण चौकियों पर भी जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है।
सतीश कुमार दीक्षित को कमरिहा घाट चौकी,
प्रमेंद्र प्रताप सिंह को कटका थाना अंतर्गत टोल प्लाजा चौकी,
और चंद्रकांत सिंह को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र की विड़हर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही, रणजीत को टांडा थाना क्षेत्र की ह्यातगंज चौकी और
जय प्रकाश यादव को अकबरपुर थाना से स्थानांतरित कर अरिया चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन बदलावों से क्षेत्रीय विवादों, कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण की दिशा में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
एसएसआई, विवेचक और थानाध्यक्षों के बीच संतुलन साधने की कोशिश
जितेंद्र प्रताप सिंह को जहांगीरगंज में एसएसआई बनाया गया है, जबकि ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, धर्मराज सिंह और जय मूरत को थाना भीटी और बेवाना में नई जिम्मेदारियां मिली हैं।
राधिका रमन शुक्ला को जैतपुर थाना,
दिनेश बहादुर सिंह को मालीपुर थाना,
परखंडू राम को आलापुर थाना,
अवधेश कुमार को जलालपुर थाना सौंपा गया है।
इसके अलावा धनपाल को मालीपुर से स्थानांतरित कर अहिरौली थाना भेजा गया है।
पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में वापसी
राजीव श्रीवास्तव, जो अब तक पुलिस लाइन में कार्यरत थे, उन्हें न्यायालय सुरक्षा में नई तैनाती दी गई है। वहीं, विकास गौतम को हंसवर थाना अंतर्गत अरिया चौकी में जिम्मेदारी दी गई है।