इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर।(आशा भारती नेटवर्क) इसौली गांव की लापता महिला का शव तीन दिन बाद गोमती नदी से बरामद हुआ। मृतका की पहचान मोनी सोनकर (35) पत्नी साधुराम सोनकर के रूप में हुई है। वह 11 सितंबर से घर से लापता थी।रविवार को उसका शव घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बल्दीराय थाना क्षेत्र की वलीपुर चौकी अंतर्गत मिठनेपुर गांव के पास नदी में उतराता मिला। मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना पर वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना व पारा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि महिला के गायब होने के बाद एक बच्ची ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसने किसी महिला को नदी में छलांग लगाते देखा था। बच्ची ने फोटो देखकर मृतका की पहचान भी की थी। इसी आधार पर गोताखोर नदी में लगातार तलाश कर रहे थे और रविवार को सफलता मिली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, जबकि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।