इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना बसखारी पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऐसे दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रेस कर्मी का रूप धरकर दुकानदारों को ठगने और गल्ले से नकदी चोरी करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 53,500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, प्रेस आईडी कार्ड, प्रेस माइक और कई अन्य सामान बरामद किया है। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दरगाह रसूलपुर स्थित अदनान मंजिल गेस्ट हाउस में दो संदिग्ध युवक ठहरे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान अकलीम उर्फ पप्पू (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद रसीद और अशरफ खान (25 वर्ष) पुत्र सलीम, निवासी दशलावन, थाना हैदरगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे प्रेस आईडी और माइक लगाकर दुकानों पर जाते थे। इनमें से एक दुकानदार को बातचीत में उलझाता और दूसरा गल्ले से नकदी निकाल लेता। प्रेस आईडी और माइक देखकर दुकानदारों को शक भी नहीं होता था। अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने सोनार गली स्थित एक दुकान से 28,500 रुपये और कुर्की बाजार में स्थित सौरभ बिल्डिंग मटेरियल से 80,000 रुपये चोरी की है। इन घटनाओं पर थाना बसखारी और थाना कोतवाली अकबरपुर में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान अकलीम के पास से 28,600 रुपये नकद, मोबाइल फोन VIVO T2X 5G, दो प्रेस आईडी कार्ड, प्रेस माइक, कनेक्टर तार और पैन कार्ड बरामद किया गया। अशरफ के पास से 24,900 रुपये नकद, मोबाइल फोन VIVO V29 Pro, एक प्रेस आईडी और काली टी-शर्ट मिली। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अकलीम के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले शामिल हैं। वहीं, अशरफ पर भी हाल ही में दर्ज दो आपराधिक मामले पाए गए हैं।
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मयंक सिंह, उपनिरीक्षक रिंकू सरोज, कांस्टेबल अजीत यादव और कांस्टेबल कुँवरपाल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।