इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- स्वास्थ्य विभाग में घुस लेने की जांच गठित तीन सदस्यीय टीम, एक सप्ताह के अंदर जांच सौंपेगी।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय शैवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मजिस्ट्रेटी जांच की टीम गठित ही है। सीएमओ के स्टेनो ने हॉस्पिटल संचालक से सीएमओ के नाम पर 1.5 लाख रुपए के घूस की डिमांड हॉस्पिटल के रिन्यूवल के नाम पर स्टेनो ने मांगी थी।
हॉस्पिटल संचालक ने सीएमओ से शिकायत की तो सीएमओ ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला दिया। शिकायत को रफ़ा- दफ़ा करने की शिकायतकर्ता से बात कही गई।
डीएम के जांच के आदेश से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शैवाल पर लगे घूसखोरी के आरोप में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह, जलालपुर एसडीएम शशि शेखर सिंह जांच टीम के सदस्य बनाए गए हैं। गठित टीम शिकायत कर्ता द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगें। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एक सप्ताह में जांच टीम से जांच रिपोर्ट मांगी हैं।