|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(गिरजा शंकर गुप्ता चीफ एडिटर)
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद अम्बेडकरनगर के थाना मालीपुर में आज दोपहर एक छात्रा की गुमशुदगी की सूचना उसके माता-पिता ने दी। वादिनी नामक महिला ने थाना मालीपुर में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री लापता है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मालीपुर पर मु0अ0सं0-210/2025, धारा 137(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया और छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर खेत में छात्रा का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि शव पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई है।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि घटना की गहन जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है और मृतक छात्रा के निधन के कारणों का पता लगाने के लिए स्वतंत्र और त्वरित जांच सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का सफल अनावरण कर दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।





