
- पूर्व ब्लाक प्रमुख बसंत लाल कन्नौजिया की दर्शन

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शारदीय नवरात्र के दौरान गांवों में लगे देवी पण्डालो में भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी है ग्रामीण क्षेत्रों में पहले दिन से ही लोगों के दर्शन हेतु मां पण्डाल खोल दिये गये हैं। जहां रोज भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी के घुरहुपुर में स्थित नवदुर्गा पुजा समिति के संचालक पत्रकार जिलाजीत निषाद एव समिति के अध्यक्ष चन्द प्रकाश अनुज निषाद ने मां के दरबार मे विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया जहां पर आस पास के पुरुष महिलाएं एव बच्चों ने मां शेरावाली के दरबार मे पहुचकर मां के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे है इस दौरान समिति के संचालक पत्रकार शिलाजीत निषाद एवं अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अनुज निषाद के युवा टीम काफी मेहनत कर मां के पंडालों को विधिवत रुप से सजाया जो क्षेत्र मे काफी चर्चा है।

इस अवसर पर नवदुर्गा पुजा समिति के चंदन निषाद शम्भू निषाद अखिलेश निषाद सतेन्द्र निषाद चंद्रिका निषाद सहित आस पास के श्रद्धालुओं की भारी भीड रही वही दूसरी ओर टांडा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा क्षागुरपुर मिश्रौलिया खजडा जोत दिव्य माता रानी जी का आलापुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बसंत लाल कन्नौजिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंडाल मे पहुचकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जहां पर सैंकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड रही।





