|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मालीपुर थाना क्षेत्र में छात्रा हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सनी उर्फ शनि पुत्र लालमन निवासी सकरा यूसुफपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।हालांकि, आरोपी सनी के माता-पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है।ग्रामीणों का भी कहना है कि इस पूरे हत्याकांड की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि वास्तविक दोषी सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सीबीआई जांच की मांग करते हुए पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और शासन इस मामले को किस स्तर पर गंभीरता से लेता है और क्या पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार किया जाता है अथवा नहीं।





