|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 5 अक्टूबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान वर्षाकाल – 2025 में किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा व्यवस्था, सिंचाई, ग्रीन चौपाल के आयोजन एवं तमसा नदी के पुनरुद्धार जैसे विषयों पर चर्चा की गई। उक्त बिंदुओं पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए।
1. संबंधित विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण का सत्यापन करें एवं जीवितता रिपोर्ट डी एफ ओ कार्यालय को उपलब्ध करें।
2. तमसा पुनरोद्धार हेतु IIT BHU से परियोजना प्राप्त कर DGC द्वारा अनुमोदित परियोजना SMCG-UP को NGT प्रकरण O.A संख्या 448/2025 के क्रम में निर्देशित किया गया कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत तमसा में गिरने वाले नालों पर बायोरेमेडीएशन का कार्य तत्काल प्रारंभ करें एवं समस्त उप जिलाधिकारी तमसा के SATELLITE IMAGE के आधार पर नदी के 100 मीटर के दायरे की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत करें एवं यदि इस स्थिति में कोई भी बदलाव होता है तो आवश्यक कार्यवाही अलग में लाएं।
3. ग्राम विकास विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण का खंड विकास अधिकारी द्वारा सत्यापन कराया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डी एफ ओ डॉ उमेश तिवारी, समिति के सदस्य गण तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।





