इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। आदर्श नगर इलाके से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे विश्वास की आड़ में कुछ लोग शातिर मंसूबों को अंजाम देते हैं।
मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ दोस्ती के बहाने बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाया गया, फिर उसकी अस्मत लूटकर उसे अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल किया जाने लगा।
घटना में पीड़ित युवती हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली है और इस समय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी के हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा की उम्र महज 18 वर्ष है और वह अपने भविष्य को लेकर सपने संजो रही थी। लेकिन एक मुलाकात ने उसकी जिंदगी में ऐसा भूचाल ला दिया जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती।
होटल में रची गई घिनौनी साजिश छात्रा का आरोप है कि अमनप्रीत नामक 20 वर्षीय युवक ने पहले उससे दोस्ती की और धीरे-धीरे भरोसा जीत लिया। फिर 9 सितंबर को उसे आदर्श नगर स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। वहां युवक ने छात्रा को ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसी हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग इतना ही नहीं, अमनप्रीत ने इस वारदात के दौरान छात्रा की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। बाद में इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार छात्रा का यौन शोषण करता रहा। मानसिक दबाव और डर के बीच जी रही छात्रा ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इस वारदात में कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं है।
