इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजेश प्रताप सिंह क्राइम रिपोर्टर
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर थाना क्षेत्र के लालापुर (सोनहरा) गांव में शनिवार देर रात एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लालापुर (सोनहरा) निवासी अंकित वर्मा उर्फ अरविंद वर्मा पुत्र राम तीरथ वर्मा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने देर रात अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से अपने गले में सटाकर गोली मार ली।
गोली लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया और बंदूक को भी कब्जे में ले लिया।
अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अंकित वर्मा उर्फ अरविंद वर्मा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच में जुटी गई है।