इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 16 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के द्वारा समस्त अधिशासी अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों को विद्युत बिल से संबंधित आईजीआरएस, 1912, कार्यालय में आदि माध्यमों से प्राप्त विद्युत बिल सुधार संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में समस्त अधिशासी अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और कई बिलों तत्काल संशोधन किया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अकबरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को जनपद की चारों खंडों में आयोजित शिविर में घरेलू, कॉमर्शियल व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों के बिल संशोधन हेतु कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुए, जिसमें सभी 47 शिकायतों का शिविर में ही निस्तारण किया गया। जिन उपभोक्ताओं के बिल में गलती या सुधार की जरूरत थी, उनमें सुधार कराया गया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से समय पर बकाया बिल जमा करने की अपील की गई।