इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगरः (आशा भारती नेटवर्क) “युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय” भारत सरकार के तत्वाधान में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग (वी०बी० वाई०एल०डी०) 2026 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अम्बेडकरनगर द्वारा “युवाओं में सांस्कृतिक गतिविधियों एवं इनोवेशन (नवाचार) ट्रैक को समाहित करते हुए “युवा उत्सव-2025-26 का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को स्थान-बी०एन० के०बी०पी०जी० कालेज अकबरपुर अम्बेडकरनगर में आयोजित किया गया। युवाओं में लोक कला, लोक संगीत, परम्पराओं, मान्यताओं मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करने एवं विस्मृति हो रहे रिवाजों का मंच प्रदान करने हेतु सांस्कृतिक ट्रैक के अन्तर्गत लोक गीत (समूह) व लोक नृत्य (समूह) का आयोजन कराया गया। युवाओं में आपसी सामंजस्य, समन्वय, सहयोग एवं तालमेल की भावना का विकास हो वहीं जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत कहानी लेखन, कविता लेखन, पेन्टिंग व डिक्लेमेशन (भाषण) की प्रतियोगितायें आयोजित कराकर, युवाओं के अन्दर छिपी भावनाओं, विचारों एवं उद्गार का विश्लेषण किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नित नये अन्वेषण, खोजों एवं शोधों हेतु युवा वैज्ञानिक तैयार हो, इस हेतु विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया, जिसके अन्तर्गत वैज्ञानिक सोंच रखने वाले युवाओं ने चार्ट, मॉडल, स्वचालित प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन किया गया।”
सुश्री सुभाषिनी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अम्बेडकनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिशन सशक्तीकरण के दृष्टिगत बी०एन० के० बी० पी०जी कालेज अकबरपुर की प्राचार्या सूचिता पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कालेज टाण्डा की प्रधानाचार्य तारावर्मा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती व विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के सहयोगियों ने चित्र पर माल्यापर्ण किया।
डा. सीमा यादव, छाया देवी, रिंका सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
कार्यक्रम की आयोजिका सुभाषिनी जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी सुनील यादव,ज्योति मौर्य, अतुल सिंह, अजय यादव,विशाल श्रीवास्तव,राम दास मौजूद थे।
भाषण प्रतियोगिता में आचल जायसवाल डा अशोक स्मारक इण्टर कालेज अकबरपुर प्रथम,अंशिका उपाध्याय डॉ अशोक स्मारक पीजी कॉलेज अकबरपुर द्वितीय,निधि बीएनकेवी पीजी कॉलेज अकबरपुर तृतीय,सांइस मेला प्रदर्शनी में नूर सबा प्राची गुप्ता डा.जी के. जेटली इण्टर कालेज अकबरपुर प्रथम,
रिया गौड़ बी०एनकेबी पी.जी.कालेज अकबरपुर द्वितीय,शालू शर्मा व ब्यूटी बी०एनकेबी पी.जी.कालेज अकबरपुर तृतीय तथा लोकनृत्य में चितबहाल आदर्श बालिका इण्टर कालेज पूरनपुर – प्रथम,बी० एन के बी०पी० जी० कालेज अकबरपुर द्वितीय,राजकीय बालिका इण्टर कालेज अकबरपुर – तृतीय और चित्रकला पेंटिंग में जबीन खान अकबरपुर प्रथम,साक्षी विश्वकर्मा कटेहरी द्वितीय,श्रुति यादव अकबरपुर तृतीय
कविता लेखन में अंशिका वसखारी प्रथम,काजल कुमार अकबरपुर द्वितीय,प्रिंस विश्वकर्मा कटेहरी तृतीय व कहानी में श्वेता सिंह अकबरपुर प्रथम, यशोदा अकबरपुर द्वितीय,सत्यम गौतम कटेहरी तृतीय व लोकगीत में बी० एन के०बी० पी० जी० कालेज अकबरपुर प्रथम व विकास खण्ड – अकबरपुर द्वितीय स्थान पर रहें हैं।
कार्यकम् का समापम मुख्य अतिथि माखन लाल निषाद जिला पं. सदस्य द्वारा किया गया। इस मौके पर सूर्य नाथ, रामदास नीरज, राकेश, पेन लाल, सूर्यभान, राम जी राम व उमेश आदि लोग उपस्थित रहे।क्रार्यक्रम का संचालन – तारकेश्वर मिश्र ने किया।