इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 17 अक्टूबर2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न वर्षों में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व लर्निग लैब तथा सक्षम केंद्रों की समीक्षा की गयी
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2022–23 से 24 /25 तक कुल 110 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के सापेक्ष अब तक 92 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है जबकि 18 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को अभियान चलाकर अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लर्निंग लैब के अंतर्गत चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प कराए जाने हेतु उसकी परियोजनावार 2023–24 में 41 एवं 2024–25 में 15 स्थिति की समीक्षा की। तथा सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों के कायाकल्प कराए जाने के स्थिति की भी समीक्षा की गई तथा अवशेष सभी विकास खंडों में स्वीकृत केंद्रों को निर्धारित इंडिकेटर से संतृप्त करने के निर्देश दिए गए।