|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिले की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा पर झूठा शपथ पत्र देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि 2021 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव के दौरान उन्होंने अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी थी। इस मामले को लेकर अब शिकायतकर्ता ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
श्याम सुंदर वर्मा ने वर्ष 2021 में टांडा पूर्वी उत्तरी सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और विजयी भी रहे थे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उन्होंने आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में उल्लेख किया था कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। लेकिन शिकायत के अनुसार, यह जानकारी वास्तविकता से भिन्न थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2018 में इब्राहिमपुर थाने में श्याम सुंदर वर्मा के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद 2019 में इस मामले में पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई थी। इसके बावजूद, 2021 के पंचायत चुनाव के समय वर्मा द्वारा दायर शपथ पत्र में इस मुकदमे का उल्लेख नहीं किया गया।
इस मामले में मेराज अहमद नामक व्यक्ति ने श्याम सुंदर वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि श्याम सुंदर वर्मा ने जानबूझकर झूठी जानकारी देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया। मेराज अहमद ने इस प्रकरण की जानकारी पुलिस विभाग से लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजी है। उनका कहना है कि झूठा शपथ पत्र देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि जनप्रतिनिधि की साख पर भी प्रश्नचिह्न लगाता हैं।





