|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नगर पालिका परिषद अकबरपुर ने शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। शाहजहांपुर वार्ड में कूड़े के पृथक्करण एवं गौसपुर-संघतिया वार्ड में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर नगर पालिका की टीम ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की।
शाहजहांपुर वार्ड में अभियान के तहत नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने का प्रशिक्षण दिया गया।
हर घर में स्टीकर वितरित किए गए, जिन पर कचरे को अलग रखने का तरीका और उसके लाभ स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं। नागरिकों को होम कंपोस्टिंग के लिए भी प्रेरित किया गया ताकि घर से निकलने वाला कचरा स्वयं के स्तर पर निस्तारित किया जा सके।
गौसपुर और संगतिया वार्ड में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहतघास काटना और नालियों की सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव, मैलाथियॉन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग जैसे कदम उठाए गए।






