|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

ड्राइवर नशे में धुत, गाली-गलौज और हाथापाई के बाद दोनों पक्षों में मुकदमा दर्ज
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के रामनगर बाजार में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने बाजार में अफरा-तफरी मचा दी। सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त गाड़ी में बैठे छह वर्षीय बालक अथर्व की जान बाल-बाल बची। बच्चे को हल्की चोटें आईं, जबकि ट्रक चालक की लापरवाही और नशे में ड्राइविंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के इमादपुर निवासी आशीष यादव पुत्र तिलकधारी यादव शुक्रवार की दोपहर अपने भतीजे अथर्व (6 वर्ष) के साथ अपनी स्कॉर्पियो (UP 45 AU 1010) से रामनगर बाजार पहुंचे थे। बाजार में एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए आशीष ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और दुकान में चले गए। इसी दौरान जहांगीरगंज की दिशा से आ रहा ट्रक (UP 53 CT 3270) अनियंत्रित रफ्तार में पहुंचा और खड़ी स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे छोटे बच्चे अथर्व को हल्की चोटें आईं, परंतु बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार अत्यधिक थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा था।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। करीब एक किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय के पास लोगों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया। रोकने पर चालक ने उल्टा स्कॉर्पियो मालिक से बदसलूकी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक राजू पुत्र मिठ्ठूलाल नशे में था। गाली-गलौज के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
घटना की सूचना पर थाना जहांगीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। स्कॉर्पियो मालिक आशीष यादव की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही व जान जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरी ओर, ट्रक चालक राजू के भाई अंगद की ओर से आशीष यादव के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई है।
थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि, “दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”






