|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) धान की कटाई के मौसम में पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए जनपद प्रशासन सक्रिय है। पर्यावरण प्रदूषण रोकने और भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न तहसील और ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। इस क्रम में बीते सप्ताह अकबरपुर क्षेत्र के दो किसानों पर कुल 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा, जनपद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया बताया गया है कि दो एकड़ तक के खेतों में पांच हजार रुपये, दो से पांच एकड़ में 10 हजार रुपये और पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों पर 30 हजार रुपये तक पर्यावरण कम्पंसेशन वसूला जाएगा।
पिछले वर्ष जनपद में कुल 128 घटनाएँ दर्ज की गई थीं, जिनमें से 89 पराली जलाने और 39 कूड़ा-करकट जलाने के मामले शामिल थे। कुल चार लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया, जिसमें से केवल 2.5 लाख रुपये की वसूली हो सकी। उपचुनाव के दौरान वसूली की प्रक्रिया थोड़ी धीमी पड़ गई थी, जिससे कुछ मामलों में कार्रवाई ठंडी बस्ते में डाल दी गई।





