|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) टांडा थाना क्षेत्र के डुहिया गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
डुहिया गांव निवासी राहुल कुमार अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और अंदर रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने जिस कमरे में कीमती जेवर रखे थे, उसका ताला तोड़कर अलमारी खोल ली और सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरी के दौरान परिवार को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो घर का नजारा देख सन्न रह गए। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। जेवरात गायब देख घरवालों ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई।
सूचना पर टांडा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। रात के समय कुछ अनजान चेहरों को गांव के किनारों पर घूमते हुए देखा गया था।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ सप्ताह से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।





