|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 29 अक्टूबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने तथा अवशेष आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाकर उन्हें योजना से आच्छादित करने के निर्देश भी दिए।
आशा कार्यकत्रियों के प्रोत्साहन (इनसेंटिव) के भुगतान में विलंब पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीएएम (जिला लेखा प्रबंधक) का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने तथा संविदा समाप्ति पर विचार हेतु स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि आशा कार्यकत्रियों का समस्त बकाया भुगतान शीघ्र किया जाए और भविष्य में उनके भुगतान में देरी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने वेक्टर जनित रोगों विशेषकर मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में डेंगू के मरीज मिले हैं, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पीगरी फार्म संचालकों का जे.ई. (जापानी इंसेफ्लाइटिस) परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जो पीगरी फार्म आबादी क्षेत्र के निकट हैं, उन्हें आबादी से दूर स्थानांतरित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने आगे निर्देश दिए कि जनपद में टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों की सूची शीघ्र तैयार की जाए और उनके टीकाकरण की कार्यवाही समय से पूर्ण की जाए। इसी के साथ जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों आने वाले मरीजों को शासन के मंशानुसार बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं सुगमता से प्रदान करने के निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता के संबंध में बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद में सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला चिकित्सालय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि सहित स्वास्थ्य विभागों के अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।




