|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

सुल्तानपुर।(आशा भारती नेटवर्क) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात एक बार फिर तेज रफ्तार कहर बन गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 96.800 चक टेरी के पास एक फॉर्च्यूनर कार संख्या यूपी 50 एएन 0007 अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई।जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे,जो आजमगढ़ में छठ पूजा मनाकर लखनऊ लौट रहे थे। तभी अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 25 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची बल्दीराय पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया।हादसे में दो माह की बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।






