|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश*
- जनपद में अब तक 61.49% कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण, अभियान में और तेजी लाने के निर्देश
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शासन के प्राथमिकता कार्यक्रम में सम्मिलित फार्मर रजिस्ट्री से जनपद के शत प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के दृष्टिगत आज से आगामी 10 दिनों तक चलाए जाने वाले फार्मर रजिस्ट्री के विशेष अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा जनपद के विभिन्न पंचायत भवनो का भ्रमण कर वहां पर संचालित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड अकबरपुर, विकासखंड भीटी, विकास खंड जलालपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों यथा अफजलपुर, अलावलपुर, पियारेपुर, प्रतापपुर चमुर्खा, मिझौड़ा, सेमपुर, हजपुरा, रहीमपुर पट्टी आदि ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों के प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि एवं उप जिलाधिकारियों को सभी पंचायत सहायकों को फार्मर रजिस्ट्री के अवशेष कृषकों की ग्रीन लिस्ट के साथ ही अब रेड लिस्ट व किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषकों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तथा जिन ग्राम पंचायतों में ग्रीन लिस्ट में सम्मिलित कृषकों की फॉर्म रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो जाए वहां पर रेड लिस्ट के कृषकों की फॉर्म रजिस्ट्री बनाए जाने का कार्य करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी नहीं सभी पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में बाहर निवास करने वाले कृषकों की सूची तैयार कर उपनिदेशक कृषि को उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री करते समय वरासत में आए नामो में अंतर आने वाले कृषकों की सूची तैयार कर संबंधित कानूनगो को प्रेषित करने तथा संबंधित कानूनगो द्वारा तत्काल उसे संशोधित कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसीलों में कैंप लगाकर लेखपाल एवं कानूनगो की ड्यूटी लगाते हुए इसे प्राथमिकता ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल द्वारा रोजगार सेवक, आशा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सफाई कर्मी आदि से समन्वय स्थापित कर फार्मर रजिस्ट्री के कैंप की मुनादी कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा सभी कृषकों के फॉर्मर रजिस्ट्री बनाया जाना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि उपस्थित कृषकों को फॉर्मर रजिस्ट्री के लाभों एवं उसकी उपयोगिता आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अलावलपुर पर में पंचायत सहायक द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री में खराब प्रदर्शन पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा ग्राम पंचायत सचिव व लेखपाल को गांव में मुनादी कराने तथा आज शाम तक हर हाल में ग्रीन लिस्ट में सम्मिलित समस्त कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री बनाते हुए स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत मिझौड़ा में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत सहायक छुट्टी पर है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान जहां-जहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता हो वहां पर अभियान के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जाए।
विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत हजपुरा में फार्मर रजिस्ट्री के निरीक्षण के दौरान लेखपाल द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की सूची न उपलब्ध करा पाने एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जलालपुर को संबंधित लेखपाल को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत सेमपुर में निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को संबंधित केयरटेकर से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इस दौरान सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई खराब एवं आवश्यक सुविधाएं न पाए जाने पर संबंधित प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने तथा खंड विकास अधिकारी को तत्काल शौचालय को क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा आगामी 10 दिनों के लिए विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र निर्धारित कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में संचालित फार्मर रजिस्ट्री के कैंपों का भ्रमण कर उसके अंतर्गत आने वाले समस्त कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ, विभिन्न सरकारी योजनाओं के मिलने में आने वाली सुगमता आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर शत प्रतिशत कृषकों के फार्मर रजिस्ट्री बनवाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं इसी के क्रम में आज ड्यूटी पर लगाए गए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक किसानों का फार्मर रजिस्ट्री को बनवाया गया।
फार्मर रजिस्ट्री अभियान के प्रथम दिन आज जनपद में कुल 4500 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री कराई गई। अब तक जनपद के 461169 कृषकों के सापेक्ष 283546 (61.49%) कृषकों के फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को गंभीरता से लेने एवं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में और तेजी जाए जाने के निर्देश दिए।






