|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गनेशपुर में लगभग एक माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में हंसवर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी व टीन शेड क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के निवासी सरवन तिवारी पुत्र श्रीनारायण तिवारी व रमेश विश्वकर्मा पुत्र छेदी विश्वकर्मा के बीच जमीनी विवाद चल रहा है।
आरोप है कि बीते 3 अक्टूबर को रमेश विश्वकर्मा विवादित जमीन पर मिट्टी पटाई का कार्य कर रहे थे। जिस पर सरवन तिवारी ने मिट्टी पटाई का विरोध किया। विरोध करने पर रमेश विश्वकर्मा पुत्र छेदी विश्वकर्मा, रीता विश्वकर्मा पत्नी रमेश विश्वकर्मा, छेदी विश्वकर्मा पुत्र मेढ़ू, यशोदा पत्नी छेदी ने मिलकर सरवन तिवारी को मारने के लिए दौड़ा लिया तथा विपक्षियों ने ईट व पत्थर से पत्थर बाजी शुरू कर दी।
जिससे सरवन तिवारी व उनके चाची सुषमा तिवारी को चोट लग गयी तथा सरवन तिवारी का टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में रमेश विश्वकर्मा की तरफ से पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।





