|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर निवासी अर्जुन कुमार (21) की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। बृहस्पतिवार शाम 7:30 बजे के करीब अर्जुन कुमार बाइक से गोसाईगंज की तरफ से भीटी आ रहा था। भीटी गोसाईगंज मार्ग स्थित दिलावलपुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सड़क पर खड़ी ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी भीषण थी कि ई रिक्शा पलट कर सड़क के किनारे चला गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया, जहां से मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में ट्रामासेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं पहना था।
मृतक के पिता जगलाल की लगभग 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, इसकी शादी नहीं हुई थी । दूसरा भाई भीम है । दोनों भाई विधवा मां के साथ मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे थे।





