
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कमर जहां निवासी कासिमपुर जलालपुर ने समाजसेवी बरकत अली को फोन कर ब्लड डोनेट करने के बात कही और कहा आप लोगों की मदद करते हैं । हमको भी ब्लड डोनेट करना है।
उसके आधे घंटे पहले समाजसेवी बरकत अली के पास रश्मि यादव निवासी मीरानपुर अकबरपुर का फोन समाजसेवी बरकत अली के पास आया था और कहां हमारी नानी की तबीयत काफी ज्यादा खराब है डायलिसिस हो रहा है। ब्लड की जरूरत है परिवार रिश्तेदार सभी से बात किया कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं हुआ है । आपको मैं देखती हूं सोशल मीडिया के माध्यम से आप लोगों को ब्लड उपलब्ध कराकर उनकी मदद करते हैं हमारी नानी की भी मदद कर दीजिए समाजसेवी बरकत अली ने कमर जहां का ब्लड डोनेट कराकर रश्मि यादव की नानी को ब्लड उपलब्ध कराकर मदद किया।






