|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक विडियो संज्ञान में आया है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय उकरा में कार्यरत भरतलाल, प्र०अ० द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से विद्यालय परिसर में कटवाये गये पेड़ की लकड़ी को वाहन में रखवाया जा रहा है। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर को संदर्भित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा अगवत कराया गया कि उक्त विडियो प्राथमिक विद्यालय उकरा, शिक्षा क्षेत्र-अकबरपुर, अम्बेडकरनगर का है, जिसमें विद्यालय परिसर में पूर्व में स्थित सेमल के पेड़ को कटवाया गया था और उसकी लकड़ी बच्चों से ढुलाई कराकर वाहन में रखे जाने की शिकायत प्राप्त है। उक्त शिकायत प्रथम दृष्टया पुष्टित है।
2-उपरोक्तानुसार यह परिलक्षित होता है कि श्री भरतलाल, प्र०अ०, प्राथमिक विद्यालय उकरा, शिक्षा क्षेत्र-अकबरपुर, अम्बेडकरनगर द्वारा अपने पदीय दायित्व का निर्वहन न करते हुए बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के साथ-साथ निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा उ०प्र० निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के प्रतिकूल कार्य किया जा रहा है। अतः उपरोक्त नियमों के उल्लंघन के दृष्टिग्त प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उन्हें उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली-1973 सपठित तथा उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली. 1999 के नियम-4. 2 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए प्रकरण की जांच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी भीटी. अम्बेडकरनगर को पदेन जांच अधिकारी नामित किया जाता है।





