|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- अंबेडकर नगर में विधानसभा निर्वाचन नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का अभियान जारी
- जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा मतदाताओं तक गणना प्रपत्र समय पर पहुंचाने का दिया निर्देश
{महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ}
अंबेडकर नगर 09 नवंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा 4 नवंबर 2025 से अपने-अपने मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र के वितरण के कार्य का विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर भौतिक अवलोकन किया।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील अकबरपुर के ग्राम पंचायत बरधा भिउरा में मतदाताओं को स्वयं गणना प्रपत्र प्रदान किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सहित तहसील में गणना प्रपत्र के वितरण की स्थिति के बारे में मौके पर उपस्थित तहसीलदार अकबरपुर से जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना प्रपत्र को सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर निर्धारित समयावधि 4 दिसंबर 2025 तक गणना प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में समस्त बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है।





