|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 09 नवंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकासखंड अकबरपुर विकासखंड टांडा एवं विकासखंड रामनगर के विभिन्न राजकीय कृषि बीज भंडारों, साधन सहकारी समितियों एवं निजी खाद एवं बीज विक्रय की दुकानों यथा राजकीय बीज भंडार अकबरपुर, जिला कार्यालय उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड बरधा भिऊरा सोनगांव अकबरपुर के गोदाम, प्राथमिक ग्रामीण सह समिति (बी–पैक्स) बहुउद्देशीय लैंप्स लिमिटेड अशरफपुर पचौखा अरिया अकबरपुर, विकासखंड टांडा में राजकीय बीज भंडार टांडा एवं क्रय– विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड टांडा, विकासखंड रामनगर में स्थित राजकीय बीज भंडार रामनगर तथा वर्मा बीज एजेंसी बहरामपुर रामनगर, विक्रमजीत वर्मा बीज भंडार एवं इफको ई–बाजार बहरामपुर रामनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बीज भंडारों एवं सहकारी समितियों पर बीज एवं खाद की उपलब्धता का जायजा लिया गया तथा वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा खाद एवं बीज की बोरियों का तौल कराकर भी देखा गया जिसमें तौल ठीक पाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित किसानों को खाद एवं बीज भी प्रदान कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को केंद्र पर आने वाले कृषकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क बीजों की भी जानकारी भी नियमित उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहकारी समितियों पर पूर्व में दिए गए निर्देशों के उपरांत भी उर्वरकों के बिक्री दर एवं अनुदान के लिस्ट का बोर्ड नहीं लगा हुए पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एआर कोऑपरेटिव को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए इसी के साथ ही प्राथमिक ग्रामीण समिति (बी–पैक्स) बहुउद्देशीय लैंप्स लिमिटेड अशरफपुर पचौखा अरिया के सचिव को रेट लिस्ट नहीं लगाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी समितियों पर तत्काल रेट लिस्ट लगाए जाने के आदेश दिए।

राजकीय बीज भंडार रामनगर के निरीक्षण के दौरान बीज भंडार भवन की छत पर साफ–सफाई न होने से छत पर एवं भवन के छज्जे पर घास उगा हुआ पाए जाने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई तथा उपनिदेशक कृषि को केंद्र प्रभारी का वेतन अवरुद्ध करने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निजी खाद एवं बीज विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निजी दुकानों पर जिलाधिकारी द्वारा खाद की उपलब्धता की जानकारी ली गई तथा विक्रय रजिस्टर का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि अश्विनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी एवं एआर कोऑपरेटिव उपस्थित रहे।





