|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 10 नवंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में की प्रेस वार्ता। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि रबी 2025-26 अन्तर्गत जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना, मटर, मसूर, राई/सरसो, एवं गेहूं का बीज अनुदान पर वितरण हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी हेतु शरदकालीन गन्ने के साथ सरसों की सहफसली बुआई हेतु कृषकों को निःशुल्क 4.00 किग्रा० प्रति हेक्टेयर की दर से सरसों बीज एवं गन्ने के साथ मसूर की सहफसली खेती हेतु कृषकों को 8.00 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से निःशुल्क मसूर बीज का वितरण कराया जा रहा है। जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सरसों का निःशुल्क मिनीकिट 2070 पैकेट एवं चना का निःशुल्क मिनीकिट 400 पैकेट अभी वितरण हेतु उपलब्ध है। अनुदानित बीज में गेहूँ बीज मात्रा 3207 कुं० दर रू0 4680 प्रति कुं० जिस पर सरकारी अनुदान रू0 2340 तथा कृषक अंश रू0 2340 है, चना बीज 44.55 कुं० दर रू0 10320 प्रति कुं० जिस पर सरकारी अनुदान रू० 5160 तथा कृषक अंश रू0 5160 है, मटर बीज 55 कुं० दर रू0 7093 प्रति कुं० जिस पर सरकारी अनुदान रू० 3546 तथा कृषक अंश रू0 3547 है, मसूर बीज 52.40 कुं० दर रू० 11050 प्रति कुं० जिस पर सरकारी अनुदान रू0 5525 तथा कृषक अंश रू0 5525 है तथा राई/सरसो का बीज 59.30 कुं० दर रू0 10847 प्रति कुं० जिस पर सरकारी अनुदान रू0 5423 तथा कृषक अंश रू0 5424 है, जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है।
किसान भाइयों से अपील है कि अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी से आवश्यक अभिलेख के साथ सम्पर्क कर पी०ओ०एस० मशीन पर अंगूठा लगाकर, पर्ची प्राप्त करें तथा पर्ची पर अंकित कृषक अंश की धनराशि जमा कर अनुदान पर बीज प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अम्बेडकरनगर में माह नवम्बर तक के यूरिया के क्रमिक लक्ष्य 9385 मी०टन के सापेक्ष 16265.76 मी०टन, डी०ए०पी० के लक्ष्य 8775 मी०टन के सापेक्ष 7195.871 मी०टन, एन०पी०के० के लक्ष्य 2735 मी०टन के सापेक्ष 4964.875 मी0टन, एस०एस०पी० के लक्ष्य 5409 मी०टन के सापेक्ष 9130.59 मी०टन एवं एम०ओ०पी० के लक्ष्य 320 मी०टन के सापेक्ष 355.85 मी०टन की उपलब्धता हुई है, जिसमें से वितरण के उपरान्त वर्तमान में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 12490.78, डी०ए०पी० 2483.62 मी०टन, एन०पी० के० 3186.13 मी०टन, एस०एस०पी० 7092.26 मी०टन एवं एम०ओ०पी० 248.25 मी०टन उपलब्ध है। जनपद में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है। जनपद में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, अम्बेडकरनगर में उर्वरक कंट्रोल रूम स्थापित है, जिसका नम्बर 9455485475 है। जनपद के कृषक उर्वरकों के सम्बन्ध में उक्त हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर उर्वरकों के सम्बन्ध में अपनी शिकायतें दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि बीज वितरण का कार्य सुचारू रूप से हो और कृषकों को लाइन न लगानी पड़े इसके लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कृषक भाई स्वायल हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाएं और सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग अपने खेतों में करें, जिससे फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि खाद एवं बीज खरीदने जाएं तो उसकी तौल अवश्य कराएं तथा रिसीविंग प्राप्त करें। घाटतौली की शिकायत पाए जाने पर संबंधित पर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।





