|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 10 नवंबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अम्बेडकरनगर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन करके इस जनपद में समाविष्ट 277-कटेहरी, 278-टाण्डा, 279-आलापुर (अ०जा०), 280-जलालपुर तथा 281-अकबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसका आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10.11.2025 को कर दिया गया है। दिनांक 10.11.2025 को प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निःशुल्क निरीक्षण हेतु संबंधित तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में उपलब्ध रहेगी। दिनांक 10.11.2025 को आलेख्य के रूप में प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति / सुझाव हो तो संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय, अम्बेडकरनगर में दिनांक 16.11.2025 तक दिया जा सकता है।





