|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
{गिरजा शंकर गुप्ता}
न्यौरी अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) खेल आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के लिए अति आवश्यक है। खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए क्योंकि खेल अनेकता में एकता का प्रतीक है उक्त बातें अंबेडकरनगर प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलापुर भीमलाल कन्नौजिया ने कही।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा न्यौरी में मंगलवार को अंबेडकरनगर प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर किया गया।
मुख्य अतिथि का डॉ आसिम अबूजर फारुकी, कोच राहुल सिंह के नेतृत्व में टूर्नामेंट आयोजकों ने माल्यार्पण एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि भीमलाल कन्नौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों को अपने हुनर और कौशल को दिखाने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन होने पर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अपने कौशल और हुनर को क्रिकेट प्रेमियों को दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
अंत में टूर्नामेंट के आयोजन करता अब्दुल माबूद फारूकी, फैयाज फारुकी, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बब्बन सिंह, बंटी तिवारी,मोहम्मद कासिम फारुकी,डॉ आसिम अबूजर फारुकी, नरेंद्र हिरवानी ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर युवा सपा नेता आनंद यादव, पप्पू निषाद, रामफूल पांडेय,कोच राहुल सिंह व श्रेयांश साहनी, अर्नव पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





