|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 11 नवंबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा 4 नवंबर 2025 से अपने-अपने मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में लगभग 91% गणना प्रपत्र मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को अवशेष गणना प्रपत्रों को भी माननीय आयोग के निर्देशानुसार शीघ्र मतदाताओं को घर-घर जाकर वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।





