|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रामनगर ब्लाक की साधन सहकारी समिति संदहा मजगवां में सचिव संतोष कुमार यादव की लापरवाही और मनमानी से क्षेत्र के किसान भारी परेशानी झेल रहे हैं। पिछले 20 दिनों से सचिव चेक बुक जारी नहीं कर रहे, जिसके कारण किसान खाद नहीं खरीद पा रहे और रबी फसलों की बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव आसपास के निजी खाद विक्रेताओं से सांठगांठ कर सप्लाई उन्हें कर रहे हैं, जबकि सहकारी समिति के सदस्यों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।पीड़ित किसान हरगुण प्रसाद (पुत्र स्वर्गीय सोमई राम), निवासी ग्राम खजुरिया, पोस्ट मजगवां, तहसील आलापुर, ब्लाक रामनगर ने बताया कि उनका खेत सिंचाई के बाद तैयार था, लेकिन खाद के अभाव में सूख गया और अब तक बुवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा, “सचिव जी चेक बुक नहीं दे रहे। जब चेक बुक नहीं मिलेगी तो खाद कहां से लाएं? पूरे गांव के लोग परेशान हैं। अगल-बगल के डीलरों को खाद दे रहे हैं, हमें कुछ नहीं।” हरगुण प्रसाद का मोबाइल नंबर 8887554334 है। वे सहकारी समिति संदहा मजगवां के सदस्य हैं।ग्रामीणों ने बताया कि सहकारी समिति से खाद सस्ते दामों पर मिलता है, लेकिन सचिव की वजह से किसान मजबूरन महंगे निजी विक्रेताओं से खरीदारी करने को विवश हैं या फिर बुवाई टाल रहे हैं। इससे फसल चक्र बिगड़ रहा है और उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। कई किसानों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की मांग की है।जिला सहकारी विभाग के अधिकारियों से इस मामले की गंभीरता से जांच कराने और सचिव पर कार्रवाई की अपील की जा रही है। फिलहाल, क्षेत्र में असंतोष का माहौल है और किसान सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं।





