|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
{राजेश प्रताप सिंह क्राइम रिपोर्टर}
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों चोरी की चार मोटर साइकिल बरामद करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि एसपी अभिजीत आर शंकर के निर्देशन व एडिशनल एसपी पश्चिमी हरेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में टाण्डा कोतवाली पुलिस को जबरदस्त सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात्रि में टेस्टी वर्ल्ड ढाबा पुन्थर से चोरी हुई बाइक सहित गैर जनपद से भी चोरी हुई चार मोटर साइकिलों को बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में ताज मोहम्मद उर्फ धोन्धे पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी छज्जापुर दक्षिण टाण्डा, अली अहमद उर्फ लेड़ी पुत्र जमालुद्दीन निवासी राजघाट छज्जापुर उत्तरी टाण्डा, हसनैन उर्फ इखलाक पुत्र रोशन निवासी तलवापार अलीगंज, महफूज पुत्र महमूद आलम निवासी मुबारकपुर टाण्डा को गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल टाण्डा कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश कर अलग अलग स्थानों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटर साइकिलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।
गिरफ्तार करने में टाण्डा कोतवाली के एसआई विवेक कुमार मिश्र, एसआई राहुल कुमार पांडेय, एसआई सचिन कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल फूलचन्द, कांस्टेबल हरसोविन्द, चमन सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार, योगेंद्र कुमार शामिल रहे।




