|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 12 दिसम्बर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद हेतु जनपद में 115 धान क्रेन्द्र संचालित किए जा रहे हैं । उसमें से सहकारिता विभाग के क्रय एजेंसी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के 38, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के 23 तथा उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के 12 कुल 73 धान का केंद्र संचालित किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धान खरीद में किसानो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सहकारिता विभाग में धान खरीद कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों पर संचालित समस्त धान क्रय केंद्रों के लिए किसान भाई 7080554089, 8840794917 एवं 7652035507 फोन करके अपनी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करवा सकते हैं एवं अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर धान का विक्रय कर सकते हैं।





