|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यौरी अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार कृष्ना सिंह के माता के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
आलापुर तहसील क्षेत्र के बहिगवां जोगीपुर गुलरहा निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदस्य पत्रकार कृष्ना सिंह की माता चंद्रावती देवी उम्र लगभग 65 वर्ष का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनका अंतिम संस्कार शनिवार को 10 बजे दिन में चाहेड़ाघाट पर किया जाएगा।
उनके निधन की सूचना प्राप्त होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या मंडल संरक्षक शरीफ मसूदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनीस मसूदी, जिला महामंत्री शिवकुमार गुप्ता,तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष जलालपुर नियाज़ तौहीद सिद्दीकी,वरिष्ठ पत्रकार रुद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयराम यादव, पत्रकार राजमंगल सिंह, पत्रकार रोहित पाठक, पत्रकार बृजेश मिश्रा,पत्रकार कमलेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद साहब मंडल अध्यक्ष विनय पांडे,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह, युवा भाजपा नेता अरविंद सिंह उर्फ मंटू सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता, गणमान्य नागरिक, एवं शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।





