|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 18 दिसंबर 2025। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योत्सना बंधु ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवासी भारतीय निर्वाचक जो अर्हक तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों अथवा पूर्ण कर रहे हों, मतदाता सूची में पंजीकृत किए जाने के लिए पात्र हैं तथा पात्रता की शर्तें पूरी करते हैं और अपने रोजगार, शिक्षा या अन्य किसी कारण से भारत में सामान्यत्या निवास स्थान से अनुपस्थित रहते हैं, उस निर्वाचन क्षेत्र जिसमें उनके पासपोर्ट में उल्लिखित भारत में उनके निवास स्थान के पते का उल्लेख हैं, से सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किया जा सकता है।
ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म-6ए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन हेतु https://voters.eci.gov.in एवं ECINET APP (Android Platform हेतु Playstore_पर तथा IOS हेतु APP Store पर उपलब्ध है) से फार्म-6ए भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास भेज सकते हैं।





