|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों में ठंड से गौवंश संरक्षण हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत किसानों को गौवंश लेने हेतु प्रेरित करें–जिलाधिकारी, प्रति गोवंश ₹1500 प्रति माह सहायता
अंबेडकर नगर 20 दिसंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ जनपद के समस्त गौ आश्रय स्थलों के बेहतर संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का बेहतर संचालन माननीय मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने ठंड की दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाव के विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गौशालाओं में शेड के किनारे पर्दा लगाने के साथ ही अलाव एवं काऊ कोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में काऊ कोट कम है वहां पर दो दिवस के अंदर पूरा करें। इसी के साथ ही उन्होंने सभी गौशालाओं में नियमित पर्याप्त हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त संबंधित पंचायत सचिवों को नियमित हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता अनुसार किसानों से हरा चारा क्रय करने के लिए अनुबंध करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी गौशाला पर हरे चारे की कमी नहीं होनी चाहिए ऐसी स्थिति पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को एक माह के अंदर एक-एक कैटिल कैचर क्रय करने के निर्देश दिए जिससे पशुओं को संरक्षित करने में और सुविधा उपलब्ध हो। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को रोजाना गौशालाओं का निरीक्षण करने तथा सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को गौवंश लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत एक किसान चार गोवंश तक ले जा सकता है जिनके भरण पोषण के लिए इस योजना के अंतर्गत किसान को प्रतिगोवंश ₹1500 प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।





