|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जनपद की विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के लिए एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित सौगात सामने आई है। एमएलसी हरिओम पाण्डेय के प्रस्ताव पर गोसाईगंज–भीटी–महरूआ–दोस्तपुर प्रमुख जिला मार्ग के किमी 13 पर भीटी बाजार में बिसुही नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य को आखिरकार प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह परियोजना नाबार्ड पोषित RIDF-31 योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
इस महत्वाकांक्षी सेतु परियोजना की कुल लागत ₹15.68 करोड़ निर्धारित की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम चरण के अंतर्गत ₹7.84 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसमें से लगभग ₹6.18 करोड़ अनुदान संख्या-57 तथा ₹1.66 करोड़ अनुदान संख्या-83 के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। यह स्वीकृति राज्यपाल महोदय की ओर से जारी शासनादेश के माध्यम से प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना पूर्व में व्यय-वित्त समिति (EFC) से अनुमोदित हो चुकी थी, किंतु कुछ कारणों से समय पर स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। अब बिना किसी दर अथवा मात्रा में संशोधन के उसी आगणन पर कार्य को पूर्ण करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इस सेतु के निर्माण से कटेहरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। बरसात के दिनों में आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों में तेजी आएगी। साथ ही यह मार्ग अम्बेडकरनगर को अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों से बेहतर ढंग से जोड़ेगा।
इस महत्वपूर्ण जनहित परियोजना के लिए एमएलसी हरिओम पाण्डेय द्वारा लगातार प्रयास किए गए, जिन्होंने मुख्यमंत्री से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया था। सेतु निर्माण इकाई, अयोध्या द्वारा कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने की तैयारी की जा रही है।जनपदवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे भीटी विकास खण्ड क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।





