|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 22 दिसंबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) भीषण शीतलहर के दृष्टिगत गरीब, बेसहारा, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को रात्रि में ठहरने एवं ठंड से बचाव में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला द्वारा जनपद की नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं नगर पालिका परिषद टांडा के विभिन्न क्षेत्रों का रात्रिकालीन भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए तथा अलाव की व्यवस्था एवं संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरों में उपलब्ध कंबल, बिस्तर, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं रैन बसेरा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुचारु एवं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं तथा प्रत्येक जरूरतमंद को रैन बसेरे में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए कि चिन्हित स्थलों पर अलाव नियमित रूप से जलते रहें तथा ठंड की तीव्रता को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अलाव की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए तथा सड़कों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर रहने वाले जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। *निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा सड़कों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों से रैन बसेरे की आवश्यकता वाले जरूरतमंदों को रैन बसेरे तक छोड़ने हेतु की गई निःशुल्क वाहन व्यवस्था की सराहना की गई।*
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान जनसामान्य, विशेषकर निराश्रित एवं गरीब वर्ग की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी बनाए रखने एवं किसी भी समस्या की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रणजीत सिंह सहित संबंधित अधिशासी अधिकारी यथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर विशाल सारस्वत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा नीरज गौतम उपस्थित रहे।



